Write Letter to PMO INDIA: दोस्तों, कभी न कभी आपके मन में ये ख्याल जरूर आया होगा, की कास ऐसा होता की मै अपनी बात PMO तक पहुंचा पाता, आज इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की कैसे आप PMO को अपनी बात पहुंचा सकते है।
आज के इस सोशल मीडिया के युग में बहुत से तरीके है, जिसके के द्वारा आप PMO को अपनी बात पहुंचा सकते है, लेकिन दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे की प्रधान मंत्री को चिट्ठी लिखकर कैसे भेजें?
दोस्तों मैं आज आपको एक सरल तरीका बताऊंगा जिससे आप प्रधान मंत्री को चिट्ठी लिखकर सम्पर्क कर सकते है इसके लिए कुछ चीजों की जरुरत होगी:-
- आपके पास एक मोबाइल और लैपटॉप होना चाहिए।
- WiFi कनेक्शन और मोबाइल डाटा होना चाहिए
- एक्टिव इ-मेल और मोबाइल नंबर
- और कोई भी एक इंटरनेट ब्राउज़र
बस अब हो गया काम, अब आपको इस लिंक पे जाना है:- PMO Contact और फॉर्म में दिए हुए सारे इनफार्मेशन भरना है और हो गया काम आपका, ये वेबसाइट केंद्रीय टीम द्वारा चलाया जाता है और इंग्लिश में है तो घबराने की जरुरत नहीं है और अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट को विजिट कर सकते है Interact With PMO
आशा करता हु दोस्तों इस ब्लॉग से आपको पता चल गया होगा की प्रधान मंत्री को (How to write PMO) अपनी बात कैसे पहुंचा सकते है, अगर कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट सेक्शन में जरूर बतायें।