नमस्कार दोस्तों, कैसे है आपलोग उम्मीद करता हूँ की आप लोग अच्छे होंगे, दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे Google Task Mate App क्या है, आप कैसे इसका उपयोग करके घर बैठे पैसे कमा सकते है।
दोस्तों आपने पैसा कमाने वाले एप्प के बारे में बहुत सुना होगा, आये दिन कोई न कोई फ्रेंड्स और फॅमिली वाले व्हाट्सप्प पे मैसेज भेजते रहते है, जिसमे से 90% से ज्यादा फेक होता है।
जिसके चलते अब ऑनलाइन पैसा कमाने की दावा करने वाले एप्प से, लोगो का भरोसा उठ गया है। अगर आप भी ऐसे ही सोचते है तो, इस ब्लॉग को पूरा पढ़िए:-
Google Task Mate App क्या है?
Google Task Mate App, जैसा की नाम से ही पता चल रहा है, ये गूगल द्वारा लाया गया है। जिसके द्वारा आप कुछ छोटे – छोटे काम करके के प्रतिदिन कुछ पैसे कमा सकते है। इस एप्प में कुछ टास्क ऐसे है जिसे आप घर बैठे ही कर सकते है, और कुछ के लिए आपको बहार जाना पड़ सकता है।
अगर आपने Google Opinion Rewards के बारे में जानते होंगे तो ये एप्प कुछ उस तरह का ही है, लेकिन गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स आपको सिर्फ कुछ प्रश्न के जवाब देने होते थे, लेकिन Google Task Mate App आपको छोटे छोटे बहुत से काम है जिसे करके आप पैसे कमा सकते है।
यह एप्प अन्य पैसा कमाने वाले एप्प से क्यों अच्छा है?
Google Task Mate App अन्य एप्प से अच्छा इसलिए क्योंकि यह गूगल का प्रोडक्ट है, जिसपे आप अच्छे से भरोसा कर सकते है।
Google Task Mate App का उपयोग कैसे करें?
- Google Task Mate App का उपयोग करने के लिए सबसे पहले यहाँ क्लिक कर इनस्टॉल करें, और एप्प को ओपन करें।
- जैसे ही आप एप्प को ओपन करते है, आपको ईमेल आईडी सेलेक्ट करने के लिए बोला जाता है, अपना मेल सेलेक्ट कीजिये और Get Started पे क्लिक कीजिये।

अगले स्क्रीन पे आपको भाषा सेलेक्ट करने के लिए बोला जाता है, आप अपनी भाषा सेलेक्ट कीजिये।

जैसे ही आप अपना भाषा सेलेक्ट करते है, आपसे referal code / इनविटेशन कोड माँगा जाता है।

नोट: अभी आप तभी उपयोग कर सकते है, जब आपके पास रेफेरल कोड हो
अगर आपके पास इनविटेशन कार्ड है तो आप अभी उपयोग कर सकते है, और नहीं तो आपको थोड़ा वेट करना पद सकता है।
निष्कर्ष:-
दोस्तों! उम्मीद है यह ब्लॉग आप लोगो को अच्छा लगा होगा, और आपको Google Task Mate App से सम्बंधित जो प्रश्न है उसके जवाब मिल गए होंगे फिर अगर कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप कमेंट सेक्शन में जरूर बताये।
इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए धन्यवाद, हम उम्मीद करते है की आप Digital Marketing, How To Earn Money, Latest Tech Updates की जानकारी के लिए हमारा ब्लॉग LearnToGrow जरूर विजिट करेंगे।
कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
Google Task Mate App क्या है?
गूगल द्वारा लाया हुआ एप्प है, जिसकी मदद से छोटे – छोटे काम करके आप पैसे कमा सकते है।
क्या Google Task Mate App सबके लिए है?
हाँ, लेकिन इसके लिए आपके पास इनविटेशन / रेफेरल कोड होना चाहिए।